बिलासपुर : राज्य के 18वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि ने राज्यवासियों को बधाई दी है. साल 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ भारत का 26वां राज्य बना था. साथ ही छत्तीसगढ़ की कृषि के क्षेत्र में हुई प्रगति का भी उल्लेख किया. राष्ट्रपति ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ वासियों को संदेश दिया कि – छत्तीसगढ़ के जम्मो मनखे मन ला “छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस” के गाड़ा-गाड़ा बधाई। छत्तीसगढ़ के संगे-संग, हमर देस बिकास के नवा-नवा कीर्तिमान रचय, एखर बर मोर डहर ले अब्बड़ सुभकामना — राष्ट्रपति…