कोंडागाँव । चुनावी गहमागहमी के बीच, मतदान से एक दिन पूर्व कल दो पक्ष आपस मे भीड़ गए । भाजयुमो नेता लकी अरोरा ने वर्तमान विधायक व कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी मोहन मरकाम व उनके पी एस ओ द्वारा मारपीट व गाली गलौच करने की शिकायत दर्ज करवाई है । वही लकी अरोरा के साथ मौजूद भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी की बड़ी बहन श्यामा उसेंडी ने भी विधायक पर बदतमीज़ी व गाली गलौच करने का आरोप लगाया है । मिली जानकारी के अनुसार लकी अरोरा, श्यामा कुमारी उसेंडी व बोलेरो…