कोरिया-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में पूरा जोर लगा दिया है. राज्य में चुनाव प्रचार के लिए दो दिन से भी कम का समय रह गया है. लिहाजा कांग्रेस इस किले को फतह करने के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर गई है.
आज राहुल गाँधी कोरिया पहुंचे यहाँ उन्होंने जनसभा को संबोधित करते कहा कि ,जब छत्तीसगढ़ बना तब आपका सपना था कि छग की जल, जंगल, जमीन, कोयला, खनिज का फायदा मिलेगा, लेकिन 15 सालों में आपने देखा कि दो छत्तीसगढ़ बन गए. एक अमीरों का, सूट-बूट वालों का, बड़े-बड़े उद्योगपतियों का और दूसरा आम जनता का, महिलाओं का, युवाओं का. हमें दो नहीं एक छत्तीसगढ़ चाहिए, और उसमें न्याय चाहिए.
राहुल गांधी आज दिनभर छत्तीसगढ़ में रहेंगे राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपने कार्यक्रम की जानकारी दी. राहुल ने लिखा, “छत्तीसगढ़ आ रहा हूं आज, कोरिया जिले के बैकुंठपुर, जशपुर जिले के बगीचा, और सरगुजा जिले के दरिमा में जनसभाएं होंगी, फेसबुक के साथियों से फेसबुक लाइव के माध्यम से सम्पर्क बना रहेगा.”