रायपुर -छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में लगातार चौथी बार जीत का परचम फहरान के लिए बीजेपी के बड़े चेहरे रविवार से उतर रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रविवार को संकल्प पत्र जारी करने के साथ-साथ कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार से उतरेंगे.
अमित शाह रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी करेंगे. इसके अलावा प्रदेश के खुज्जी, कोंडागांव और खैरागढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. शाह जिन क्षेत्रों में रैली को संबोधित करेंगे. यहां पर पहले चरण में 12 नंवबर को वोट डाले जाएंगे.
बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में पहली जनसभा 9 नवंबर को संबोधित करेंगे. वे जगदलपुर के चुनावी प्रचार का आगाज करेंगे. मोदी के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी तैयारी में जुट गई है.