ठगी व बेईमानी से इकट्ठा किये गए पेसो से सुप्रीम कोर्ट के महंगे वकील लाया था ठग बिल्डर , जो कि काम नही आये। ठग बिल्डर ने उच्च न्यायालय में याचिका लगाई थी कि उसके विरुद्ध FIR झूठी गलत है उसे शून्य किया जाए व पुलिस को उसे गिरफ्तार करने से रोक जाए, तखतपुर थाना अपराधक्रमांक 234/15 झूठी व गलत है, लेकिन विद्वान न्यायाधीश संजय के अग्रवाल ने साशन का पक्ष सुनने के बाद ठग बिल्डर को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया । ठग बिल्डर हरदीपसिंह खनूजा ने दूसरी याचीका तत्कालीन SP आरिफ शेख के खिलाप लगाई थी कि SP को उसे भगोड़ा व 10,0000 का इनाम घोषित करने का कोई अधिकार नही है , इस याचिका को भी विद्वान। न्यायाधीश ने सुनने के बाद खारिज कर दिया । ज्ञातव्य हो कि भगोड़ा ठग बिल्डर पिछले 20 माह से फरार चल रहा है ,लेकिन अब उसकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है , ठग बिल्डर की ओर से सभी कानूनी दावपेंच अब समाप्त हो गए है अब उसका उसी जेल में जाना तय माना जा रहा है , जंहा कभी मुख्य अतिथि बन कर केदियों को व जेलर को प्रभावित कारता था। अब तो माननीय उच्च न्यायालय ने भी ठग बिल्डर को भगोड़ा मान लिया है ।
Related posts
-
बिलासपुर के सेंट्रल प्वाइंट होटल में बिलासपुर चेतना और विकास कार्यक्रम का आयोजन, शामिल हुई शहर की बड़ी हस्तियां
बिलासपुर के सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल होटल में बालाजी फाउंडेशन द्वारा चेतना बिलासपुर और विकास कार्यक्रम का... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह का आयोजन शुरू, शामिल होंगी बिलासपुर की बड़ी हस्तियां
होटल सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल में चेतना और विकास समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह 5 को, देखिए यह होगा कार्यक्रम
बिलासपुर.बालाजी फाउंडेशन द्वारा 5 जनवरी को चेतना: बिलासपुर और विकास पर व्याख्यान और सम्मान समारोह का...