कृषि एवं कृषि अभियांत्रिकी की 30 स्नातकोत्तर एवं 16 पी-एच.डी. विषयों को मिली मान्यता
रायपुर । भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा नई दिल्ली इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत संचालित 11 महाविद्यालयों को मान्यता दी गई है। परिषद द्वारा कृषि महाविद्यालय, रायपुर के कृषि स्नातक पाठ्यक्रम के साथ-साथ कृषि स्नातकोत्तर के 17 विषयों और पी-एच.डी. के 14 विषयों, स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर के स्नातक, स्नातकोत्तर के 3 विषयों और पी-एच.डी. के 2 विषयों को मान्यता मिली है।
विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय महाविद्यालयों की मान्यता के लिए आवेदन किया गया था । आवेदन की प्राथमिक परीक्षण के उपरान्त भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की उच्च स्तरीय समिति द्वारा महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय की वस्तुस्थिति का आवलोकन, निरीक्षण किया था, जिसमें देश के ख्यातिलब्ध कृषि शिक्षाविद् शामिल थे। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष एवं सभी समिति सदस्यों ने विगत पांच वर्षों के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित करने के लिए भुरी-भुरी प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि देश के समस्त कृषि विश्वविद्यालयों में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को 12वीं रैंकिंग मिली है।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के 11 महाविद्यालयों को मान्यता मिलने पर प्राध्यापकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है। कुलपति डॉ. एस.के. पाटील के नेतृत्व में कृषि शिक्षा के क्षेत्र में चौतरफा विकास हुआ है। विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। इस मान्यता से भारत सरकार द्वारा दिये जाने वाले कृषि शिक्षा के अनुदान में वृद्धि होगी। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कोटा के अंतर्गत स्नातक में 15 प्रतिशत, स्नातकोत्तर और पी-एच.डी. में 25 प्रतिशत प्रतिभावान विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे, जिससे राज्य के विद्यार्थियों का संपर्क विभिन्न राज्यों के प्रतिभावान विद्यार्थियों से होगा तथा अध्ययन के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों का आदान-प्रदान होगा।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा गठित पीयर रिव्यू टीम ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर तथा उसके अंतर्गत संचालित विभिन्न शासकीय कृषि, उद्यानिकी एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालयों की मान्यता हेतु 14 फरवरी से 20 फरवरी 2019 तक निरीक्षण किया था तथा शैक्षणिक, अनुसंधान कार्याें, अधोसंरचनाओं तथा सुविधाओं का जायजा लिया गया था। समीक्षा दल द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली में फरवरी 2019 के अंतिम सप्ताह में मान्यता हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय कृषि शिक्षा मान्यता मण्डल नई दिल्ली की 23वीं बैठक 29 मार्च 2019 को आयोजित की गई थी जिसमें इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर की मान्यता हेतु संस्तुति की गई।