राष्ट्रीय समाज सेवी निदान संस्था बिलासपुर द्वारा 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कोटा विकासखंड ग्राम परसदा में 1000 किशोरियों बालिकाओ व महिलाओं को बायोडिग्रेडेबल मुक्ति सेनेटरी पैड बांटे गए तथा साथ ही साथ किशोरियों को माहवारी से संबंधित बिन्दुओ चर्चा कर जानकारी दी गई, निदान संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर सुषमा सिंह द्वारा माहवारी स्वच्छता ,जागरूकता एवं महावारी के दौरान स्वस्थ्यता को बरकरार कैसे रखा जाए तथा पर्यावरण पर भी सेनेटरी पैड के प्रभाव किस तरीके से सकरात्मक व सुरक्षित रखे , इसके बारे में भी जानकारी दी गई किशोरियों को इंफेक्शन व उसके बचाव के बारे से संबंधित सुझाव व जानकरी दी गयी । साथ ही साथ महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों के लिए भी मीटिंग का आयोजन किये जाने की बात कही गई ।इस कार्यक्रम में गोपाल सिंह ध्रुव ,पंच प्रतिनिधि गोलू जगत ,सरपंच निर्मला जगत, पुष्पा मरवाही पूर्व सरपंच रोशनी मरवाही अपना मारवा ही शांति ध्रुवी ,प्रेमा नेताम, पूजा पोर्ते रत्ना जगत , शिवतराई सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार मरवाही रोजगार सहायक, गजेंद्र मरवाही पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ,राजकुमार नेताम पंच ,दीना मसराम , रामहरी नेताम, रमेश कुमार विश्वकर्मा ,जान सिंह सरपंच व संगठन के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा ।
Related posts
-
बिलासपुर के सेंट्रल प्वाइंट होटल में बिलासपुर चेतना और विकास कार्यक्रम का आयोजन, शामिल हुई शहर की बड़ी हस्तियां
बिलासपुर के सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल होटल में बालाजी फाउंडेशन द्वारा चेतना बिलासपुर और विकास कार्यक्रम का... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह का आयोजन शुरू, शामिल होंगी बिलासपुर की बड़ी हस्तियां
होटल सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल में चेतना और विकास समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह 5 को, देखिए यह होगा कार्यक्रम
बिलासपुर.बालाजी फाउंडेशन द्वारा 5 जनवरी को चेतना: बिलासपुर और विकास पर व्याख्यान और सम्मान समारोह का...