जैसा कि सर्व विदित है कि विगत दो सालों से विश्व में विषाणुओं से महामारी का कहर व्याप्त है। कोविड 19 अर्थात कोरोना वायरस वातावरण को दूषित कर लोगों को संक्रमित करने में लगा हुआ है। इसी संक्रमण के बीच अशुद्ध वातावरण को शुद्ध करने के उद्देश्य से अनोखी पहल करते हुए हवन यात्रा निकाली गई, एवं सभी प्राणियों की शुद्धि समेत सबके स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना की गई।।चूंकि जगन्नाथ महाप्रभु का शुभ रथयात्रा का पर्व 12 जुलाई को पूरे देशभर में मनाया जा रहा है, अतः इसी विशेष अवसर को ध्यान में रखते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया था। हिंदू धर्म ग्रंथों में यज्ञ और हवन की अग्नि को ईश्वर का मुख माना गया है। इसमें जो कुछ आहुति यानी कि खिलाया जाता है, वास्तव में ब्रह्मभोज है। धर्म ग्रंथों में मनोकामना पूरा करने के लिए या बुरी घटना टालने के लिए यज्ञ और हवन किया जाता है। राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान (NBR) संस्थान द्वारा किए गए एक शोध में पता चला है कि यज्ञ और हवन के दौरान उठने वाले धुएं से वायु में मौजूद हानिकारक जीवाणु 94 प्रतिशत तक नष्ट हो जाते हैं। साथ ही इसके धुएं से वातावरण शुद्ध होता है और इससे बीमारी फैलने की आशंका काफी हद तक कम हो जाती है। हवन और यज्ञ का धुआं वातावरण में 30 दिन तक बना रहता है और इस समय में जहरीले कीटाणु नहीं पनप पाते।मनुष्य को दी जाने वाली दवाओं की तुलना में यज्ञ और हवन के धुआं काफी लाभकारक है। इसके घुएं से शरीर में पनप रहे रोग खत्म हो जाते हैं। हवन को सात्विक, धार्मिक एवं बिना किसी हानिकारक दुष्प्रभाव के पवित्रता एवं शुद्धिकरण हेतु उत्तम साधन माना गया है। इन्ही सब धार्मिक प्रभावों एवं आम जनमानस की सर्व मंगल कामना करते हुए उपरोक्त विदित हवन यात्रा आयोजित की गई। सर्वप्रथम सुबह 8 बजे से खमतराई स्थित मां बगदाई मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन हुआ, ततपश्चात उस हवन कुंड के धुएं को लेकर पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया गया एवं ग्राम के तालाब में विसर्जित किया गया।।इसमे विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री विकास शर्मा जी, जिला सत्संग प्रमुख प्रमोद कश्यप जी, जिला सहसंयोजक प्रभात यादव, वरिष्ठ बजरंगी शिवराज साहू के साथ बजरंगी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजन में रामु साहू, ओमकार साहू, आकाश निषाद समेत सुभाष प्रखंड के नव दायित्ववानों की गरिमामयी भूमिका रही। उक्त जानकारी विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र चौबे द्वारा दी गई।
Related posts
-
बिलासपुर के सेंट्रल प्वाइंट होटल में बिलासपुर चेतना और विकास कार्यक्रम का आयोजन, शामिल हुई शहर की बड़ी हस्तियां
बिलासपुर के सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल होटल में बालाजी फाउंडेशन द्वारा चेतना बिलासपुर और विकास कार्यक्रम का... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह का आयोजन शुरू, शामिल होंगी बिलासपुर की बड़ी हस्तियां
होटल सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल में चेतना और विकास समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह 5 को, देखिए यह होगा कार्यक्रम
बिलासपुर.बालाजी फाउंडेशन द्वारा 5 जनवरी को चेतना: बिलासपुर और विकास पर व्याख्यान और सम्मान समारोह का...