बिलासपुर-विद्या नगर स्थित सूने मकान में अचानक एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी मच गई. जिसके चलते पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार बरामद शव रितेश तिवारी उम्र 43 वर्ष की बताई जा रही है.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति पिछले चार पांच दिनों से घर पर अकेले रह रहा था और शराब का सेवन अत्यधिक मात्रा में करता था और पिछले चार-पांच दिनों से वह घर पर अकेला था. बरामद किए गए सब लगभग चार-पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है हालांकि अभी तक मृत्यु के कारणों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है पुलिस ने घटनास्थल में जाकर मर्ग कायम कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।