रायपुर– छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में इस साल छात्र संघ का चुनाव नहीं होगा. उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि मेरिट के हिसाब से पदाधिकारियों के पद पर सदस्यों को मनोनित किया जाएगा. बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने छात्र संघ चुनाव कराने का ऐलान किया था.
मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि इस साल बहुत ज़्यादा चुनाव होने के कारण फ़ैसला लिया गया है, कि छात्र संघ चुनाव नहीं होगा. बल्कि मेरिट के हिसाब से पदाधिकारियों के पद पर सदस्यों को मनोनित किया जाएगा.
वहीं इस फ़ैसले का स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि एक के बाद एक नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव और उपचुनाव होने वाले है और आचार संहिता लगा हुआ है. बहुत ज़्यादा चुनाव होने के कारण यह फ़ैसला लिया गया है जिसका हम स्वागत करते हैं.