राजनांदगाँव- हाई प्रोफाइल सीट पर प्रचार थमने से पहले आज शाह रोड शो करेंगे, हाई प्रोफाइल राजनंदगांव सीट पर चुनाव प्रचार थमने से पहले भाजपा-कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने जोर लगा दिया है ।
शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशी करुणा शुक्ला के लिए पक्ष में समर्थन मांगा ,वही इस शो के जवाब में भाजपा की ओर से 10 नवंबर को प्रचार करने से पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो रखा गया है ।साथ ही गंज चौक से निकलकर शहर में रोड शो करेंगे इसके बाद गुरुनानक चौक में सभा लेंगे मुख्यमंत्री रमन सिंह आदि भी उपस्थित रहेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष 10 नवंबर को चारामा में जनसभा संबोधित करेंगे। उनकी दूसरी जनसभा कोंडागांव में होगी।