एयरो इंडिया शो के पास पार्किंग एरिया में लगी आग ,खाक हो गए 100 से ज्यादा वाहन

नई दिल्ली: कर्नाटक के बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया के शो के पास पार्किंग एरिया में भीषण आग लगने की घटना हुई । सौ से ज्यादा वाहन जलकर खाक हो गए। घटना के पीछे जलता सिगरेट फेंके जाने की बात सामने आ रही है। यह घटना एयर शो के दौरान दोपहर को हुई।

अधिकारियों का कहना है कि आशंका है कि फील्ड की घास में फेंके गए सिगरेट से आग लगी। जब आग लगी तो मौके पर आग की तेज लपटें और भारी धुआं उठता दिखा। आग का भयानक नजारा देखकर लोग सहम उठे। यह घटना उत्तरी बेंगलुरु के येलहांका एयर बेस के पास हुई। जहां सौ से अधिक एयरक्राफ्ट एयरो इंडिया 2019 के इवेंट के लिए पार्किंग में लगे थे।

जानकारी के अनुसार फील्ड में सूखी घास और तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली। मैदान में खड़ीं दो और चार पहिया सहित कुल सौ से अधिक गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। बहरहाल, आग पर काबू पा लिया गया, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Related posts

Leave a Comment