कांग्रेस की आंधी से मध्यप्रदेश में भी रास्ता साफ़ : शिवराज सिंह ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

भोपाल-कांग्रेस की आंधी में छत्तीसगढ़ ,राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाने का न्यौता भेज दिया है. इससे पहले बीएसपी सुप्रीम मायावती ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन का ऐलान किया था. मायावती की प्रेस कांफ्रेंस के तुरंत बाद गवर्नर हाउस की ओर से यह न्योता भेजा गया. इसी दौरान राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने आज कहा कि वह सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि वह इस्तीफा देने राज्यपाल के पास जा रहे हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया है. बता दें कि राज्य में सपा की एक और बसपा की दो सीटें आई हैं.

बता दें कि 230 विधानसभा सीटो पर जीत के लिए 116 बहुमत हासिल करने की जरूरत पड़ेगी.कांग्रेस 230 में से 114 सीट जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. भाजपा के पास 109 सीटें हैं. बसपा के समर्थन के बाद कांग्रेस के पास अब जरुरी 116 सीटे हो गई है.

Related posts

Leave a Comment