कोटा रतनपुर मार्ग के चापी नाला में बना पूल टूटा

कोटा रतनपुर मार्ग के चापी नाला में बना पूल टूटा
बिलासपुर । कोटा रतनपुर मार्ग के सिलदहा में चांपी पुलिया अचानक टूट गया। इसके कारण कोटा रतनपुर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। रतनपुर से कोटा होते हुए लोरमी तक डेढ़ सौ करोड़ की लागत से 50 किलोमीटर की सड़क वर्तमान में एडीबी बनाई गई थी। अधिकारियों की लापरवाही के चलते तीन साल के अंदर सिलदहा के चांपी नाला में पुराने पूल में लागातार भारी वाहनों की आवाजाही के से शनिवार को की सुबह 9 बजे पूल टूट गया। जिस समय पुल टूटा, उस समय कोयले से भरी ट्रैलर पार कर रही थी। पूल के टूटने से पहले ट्रेलर निकल गई थी। पूल टूटने के बाद सड़क में आवागमन अवरुद्ध हो गया और दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। स्थानीय लोग किसी तरह सिलदहा के अंदर वाले कच्ची सड़क से आना जाना कर रहे है, लेकिन कोटा से रतनपुर और रतनपुर से कोटा आने जाने वालों की परेशानी बढ़ गई है। दोनो ब्लाक मुख्यालय में आने जाने वालों की संख्या सैकड़ों में है। रतनपुर कोटा मुख्य मार्ग होने के कारण बसें भी चलती है। आम जनता आने जाने में यात्री बसों का हो उपयोग करते है। इस कोटा रतनपुर लोरमी मार्ग को 150 करोड़ रुपए की लागत से एडीबी ने बनवाया है। सड़क निर्माण के ठेके में पुल पुलियों का निर्माण भी शामिल है। सड़क जब बना तब ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के कारण नहीं बनाया गया था, यह सड़क अधिकारियों के घोर लापरवाही के कारण पुलिया टुटा है। काफी पुरानी पुलिया होने के बाद भी हजारों संख्या में भरी वाहनों आना जाना लगा रहता है।

Related posts

Leave a Comment