तमाम अटकलों पर लगा विराम अमित जोगी नही लड़ेंगे चुनाव

रायपुर -तमाम अफवाहों पर विराम लगाते हुए जोगी कांग्रेस सुप्रीमो अजित जोगी ने मरवाही से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है । बता दे कि मरवाही से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अर्चना पोर्ते और कांग्रेस से गुलाब राज प्रत्याशी हैं । हालांकि मरवाही के वर्तमान विधायक अमित जोगी ने पहले ही तस्वीर साफ कर दी थी लेकिन फिर भी कोई आधिकारिक घोषणा जोगी कांग्रेस के ओर से नही की गई थी |

अब देखना दिलचस्प होगा कि मरवाही के वर्तमान विधायक अमित जोगी कहा से चुनावी रण में जोर आजमाएंगे ।हालांकि अभी भी कोटा सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा नही हुई है । वही दूसरी ओर अगर अजित जोगी की धर्मपत्नी रेणु जोगी को अगर कांग्रेस टिकट नही देती है तो वह भी जोगी कांग्रेस से कोटा विधानसभा की प्रत्याशी हो सकती हैं । यह कयास लगाये जा रहे थे की अमित जोगी मनेन्द्रगढ़ से चुनाव लड़ सकते है परन्तु जनता कांग्रेस मनेन्द्रगढ़ सीट से लखन श्रीवास्तव को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है , साथ ही रायपुर उत्तर से अमर गिडवानी को उम्मीदवार बनाया है |

बालाजी न्यूज ने यह खबर सबसे पहले प्रकाशित की थी ,यह बताया था कि अमित जोगी इस बार चुनाव नही लड़ेंगे | कारण स्पष्ट होता नज़र आ रहा है ,मरवाही से अजीत जोगी के चुनाव लड़ने के कारण पार्टी के प्रचार प्रसार की पूरी जिम्मेदारी अब अमित जोगी के कंधो पर आ गई है |

Related posts

Leave a Comment