प्रदेश में दो दिनों के बाद तापमान में होगी और वृद्धि : मौसम विभाग

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी मौसम विभाग ने आज शाम गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही आने वाले दो दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान में कमी देखी जा सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक सरगुजा, जशपुर जिले के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ को इसका कारण बताया गया है। वहीं राजधानी रायपुर में भी मौसम विभाग ने आज शाम गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

आने वाले दो दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान में कमी देखी जा सकती है। इस दौरान गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना भी है। मौसम विभाग का कहना है कि दो दिनों के बाद तापमान में और वृद्धि होगी। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में भोपाल का तापमान 40 पार पहुंच गया है साथ ही करीब 17 शहर लू की चपेट में है।

Related posts

Leave a Comment