बिलासपुर कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ी भाषा में निमंत्रण पत्र भेजकर शत-प्रतिशत मतदान की अपील

कलेक्टर दिहीस वोटर मन ला ‘‘वोट के नेवता’’

बिलासपुर- जिले की सभी विधानसभाओं के मतदाता ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग करे इसके लिये जिला निर्वाचन अधिकारी पी.दयानन्द ने अनूठी पहल की है। श्री दयानन्द ने सभी मतदाताओं को मीडिया के माध्यम से अपने लेटर पेड में छत्तीसगढ़ी भाषा में निमंत्रण पत्र भेजकर शत-प्रतिशत मतदान की अपील की है। ‘‘वोट के नेवता‘‘ शीर्षक से लिखे निमंत्रण पत्र में सभी मतदाताओं को 20 नवंबर की सुबह 8 बजे से मतदान केन्द्र में पहुँचकर मतदान का आग्रह किया गया है, साथ ही मतदाताओं से कहा है कि अपने साथ पड़ोसियों को भी मतदान केन्द्र तक ले जाने का आग्रह करें। उन्होंने कहा है कि आपके हर एक वोट से लोकतंत्र मजबूत होगा।

Related posts

Leave a Comment