शेर के घर में मचा घमासान दंतेवाड़ा के लोग असमंजस में

दंतेवाड़ा -शेर के घर में घमासान से चौंकने वाली बात तो है पर ये घमासान बस्तर के शेर कहे जाने वाले बस्तर टाइगर दिवंगत कांग्रेस के कद्दावर नेता महेंद्र कर्मा के घर पर मचा हुआ है और यह संघर्ष सियासी संघर्ष है जिससे कारण दंतेवाड़ा की जनता असमंजस में पड़ी हुयी है|

कर्मा परिवार में मचा घमासान अब थमने का नाम नहीं ले रहा है एक ही परिवार के दो लोगो के चुनावी रण में उतरने से दंतेवाड़ा की सियासत गरमायी हुयी है बता दे की छविंद्र कर्मा ने कोंग्रस के शीर्ष आलाकमान से मांग की थी की पार्टी उन्हें टिकट दे परन्तु कांग्रेस आलाकमान द्वारा उनकी माँ और वर्तमान विधायक देवती कर्मा को टिकट दिया गया जिसके बाद से छविंद्र कर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दंतेवाड़ा की सियासी समीकरणों को बदल कर रख दिया है |

आलाकमान के द्वारा उन्हें कई बार मनाने की कोशिश की गयी फिर भी वह नहीं माने हालाँकि देवती कर्मा कई बार कह चुकी है की वह उन्हें मना लेंगी मगर अभी तक ऐसी कोई स्थिति नहीं बन पायी है |

दूसरी और जोगी कांग्रेस में भी अंतरकलह फैली हुयी है जोगी कांग्रेस नेत्री जया कश्यप ने नामांकन दाखिल करके से सीपीआई खेमा अचरज में पड़ा हुआ है क्यूंकि सीपीआई के नंदराम सोरी ने वह वहां से जनता कांग्रेस बसपा और सीपीआई के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा की क्या इनमे से कोई अपना नाम वापस लेकर रणक्षेत्र छोड़ते हैं या फिर सियासी संघर्ष में बने रहते हैं

Related posts

Leave a Comment