संसद ने संविधान का निर्माण किया है परंतु वह खुद ही उसका पालन नहीं कर रही – प्रफुल्ल सामन्त

बिलासपुर -संविधान सम्मान यात्रा के तहत सोमवार को बिलासपुर के लायंस क्लब में सामाजिक कार्यकर्ता व नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रणेता मेधा पाटकर का सार्वजनिक सभा में शामिल होने का कार्यक्रम  था हालांकि कार्यक्रम की मुख्य वक्ता मेधा पाटकर स्वास्थ्य कारणों के चलते कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकी |

संसद ने संविधान का निर्माण किया है वह खुद ही उसका पालन नहीं कर रही

किन्तु इस संविधान बचाओ आंदोलन के अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम के संबोधन में कहा कि संसद ने संविधान का निर्माण किया है वह खुद ही उसका पालन नहीं कर रही है ,छत्तीसगढ़ राज्य की स्थिति ऐसीं है यहां के अधिकारियों को भी ठीक से संविधान और कानून का ज्ञान नहीं है।

ग्रीन नोबेल पुरस्कार विजेता प्रफुल्ल सामन्त भी शामिल

नागरिकों के अधिकारों का हनन हो रहा है इसी के चलते दांडी से दिल्ली तक साथियों के साथ यात्रा प्रारंभ की थी जो कि 2 अक्टूबर को गुजरात से प्रारंभ हुई और 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के दिन दिल्ली में समाप्त होगी | इस यात्रा की खास बात यह है उड़ीसा के ग्रीन नोबेल पुरस्कार विजेता प्रफुल्ल सामन्त भी शामिल हैं साथ ही साथ मजदूर वर्ग और छात्र-छात्राएं भी यात्रा का हिस्सा है।

Related posts

Leave a Comment