गुंडागर्दी से वसूली बनी विलासा की पहचान

जी हाँ, विलासा की नगरी में स्टैंड वसूली बन चुका है,गुंडागर्दी का अभिप्रय,शहर के सभी स्टैंडों में वसूली का मुख्य तरीका गुंडागर्दी ही बन सा गया,चाहे,वो रेल्वे हो या अन्य कहि भी,स्टैंड कर्मी और कर्मचारी मानो अपनी हुकूमत समझते हुए वशूली करते है,अगर कोई इनका विरोध करता है तो ये लोग सिर्फ एक बात को पकड़ कर हल्ला करते है,की 10 रु के नाम से लड़ रहा,,, इसी कड़ी में एक विशेष स्थान ,,,विकाश भवन,,,का साइकिल मोटरसाइकिल स्टैंड जो कि लिया गया है,महिला समूह के नाम से पर महिला नाममात्र…