राजनंदगांव- जिले में चलाए जा रहे नक्सल अभियान में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव से कमलोचन कश्यप और थाना प्रभारी बकरकट्टा अब्दुल समीर की स्थानीय सूचना पर जिला पुलिस बल आइटीबीपी एवं एसटीएफ बल की संयुक्त टीम ने थाना गंडई के मानपुर पहाड़ी एवं सुकतरा के बीच जंगल पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से छुपा कर रखे गए तीन आईईडी (30 किलोग्राम प्रति आईईडी) को बरामद किया गया है ।
जैसा की विधित है कि जिले में सुरक्षाबलों द्वारा शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराए गए। इसके पूर्व भी क्षेत्र में पुलिस द्वारा कई खूंखार नक्सलियों का मुठभेड़ में मार गिराया गया है.आईआईडी बरामद होने से सुरक्षाबलों को एक बहुत बड़ा नुकसान होने से बच गया ।
आज की इस उपलब्धि में थाना प्रभारी बकरकट्टा अब्दुल समीर आईटीबीपी के उप सेनानी रविंदर ओसवाल, सहायक सेनानी परमानंद झा एवं एसटीएफ सी.सी. नरेश नेहरू के साथ-साथ जिला पुलिस बल,आइटीबीपी के जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।