बिलासपुर । हैंड्सग्रुप हर वर्ष 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पिछले 5 वर्षों से करता आ रहा है। इस वर्ष भी हैंड्सग्रुप द्वारा रामा मेग्नेटो मॉल एवं राजीव प्लाजा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में शहर वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 162 लोगों ने गणतंत्र दिवस पर रक्तदान किया। जिसमे तकरीबन 45 महिलाएं एवं लड़कियां शामिल थी। चूकिं यह दिन हमारा राष्ट्रीय पर्व होता है ,हर किसी के अंदर देशप्रेम रहता है। तो हर कोई कुछ अच्छा काम करके देश को समर्पित करना चाहता है। और रक्तदान को महादान कहा जाता है .इससे ना केवल किसी की जान बचती है ,बल्कि रक्तदान करने से हमें भी काफी फायदा होता है और हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।
इस कार्यक्रम मे बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ ओम माखीजा, डॉ देवेंद्र सिंह एवं डॉ एस के गिडवानी रहे।
हैंड्स ग्रुप से संरक्षक अभिषेक विधानी ,अध्यक्ष अविनाश आहूजा ,सचिव विवेक कोटवानी ,कोषाध्यक्ष पंकज असरानी ,मनोहर वाधवानी, सुनील तोलानी ,श्याम सुखीजा ,मनीष बुधवानी, दिवेश गुरबानी ,विकास गुरबाणी ,नीरज जगयासी, एकता खुशलानी ,नेहा शिवनी ,पूजा रोहरा, पलक विधानी ,राजा सुखीजा, सुमित शुक्ला विकास जीवनानी, मनीष जीवनानी, अजय खुशलानी, परमवीर सिंह, बाबू आहूजा, दीपक ग्वालानी ,हर्षदीप होरा, अशोक गेमनानी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।