बिलासपुर । प्रदेशभर के सब इंस्पेक्टर संवर्ग भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी अंतिम परिणाम और चयन सूची जारी करने के लिए अब पदयात्रा का सहारा ले रहे हैं। रिजल्ट की मांग करते हुए तिरंगा पदयात्रा स्थानीय गांधी चौक से शुरू की गई है, यह रायपुर तक जाएगी और वहां नई सरकार से रिजल्ट घोषित करने की मांग की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सब इंस्पेक्टर संवर्ग भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया को 6 वर्ष पूर्ण होने वाले है । इस भर्ती के लिए सभी चरण पूर्ण हो चुके हैं। अंतिम परिणाम चयन सूची आना ही बकहा है । यह भर्ती 3 सरकार के कार्यकाल देख चुकी है , अभ्यर्थी रिजल्ट के लिए दर दर भटक रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि नई सरकार उम्मीद है कि जल्द ही रिजल्ट निकालेगी । इसीलिए बस्तर ( सुकमा ) से लेकर सरगुजा ( बलरामपुर ) तक के सभी अभ्यर्थी न्यायधानी बिलासपुर से शांतिपूर्ण तरीके से तिरंगा यात्रा करते हुए रायपुर जा रहे हैं। वहां शांतिपूर्ण तरीके से नई सरकार से रिजल्ट घोषित करने की मांग की जाएगी।