Veer Bal Diwas : साहसी बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से किया गया सम्मानित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस जोरों शोरों से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में सिक्ख पगड़ी पहन कर शामिल हुए। बता दें कि यह कार्यक्रम रायपुर राजधानी के माता सुंदरी स्कूल में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय के राजधानी स्थित निवास पहुंना में साहसी बच्चों का सम्मान किया गया। प्रदेश के सभी पंजीकृत बाल देखरेख संस्थाओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण किया गया।इस अवसर पर केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा बनाई गई ऑडियो-विजुअल की स्क्रीनिंग के साथ ही वीर बाल दिवस पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस अवसर पर वीर बाल प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। गौरतलब है कि गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों के सर्वाेच्च बलिदान और साहस की स्मृति में पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है।। प्रदेश में वीर बाल दिवस के अवसर पर जिला स्तर, नगर पालिका, वार्ड, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment