बिलासपुर -छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सत्तारुढ़ बीजेपी की ओर से कई ताबड़तोड़ रैली की जानी है इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आज बिलासपुर पहुंचे .
योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव में मतदाताओं ने नक्सलियों के ख़ौफ़ से ऊपर उठ कर मतदान किया और छत्तीसगढ़ के 15 वर्षों के विकास की मिसाल दी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने विकास के नए आयाम गढ़े है।यह राज्य अपने निर्माण से पहले बीमारू राज्य था।जिसे मुख्यमंत्री ने अपनी मेहनत से समृद्ध राज्य बनाया है।
खाद्य, स्वास्थ्य, रोजगार, आवास सहित विभिन्न योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री ने जनता की सेवा की है।नक्सलवाद की धार को कुंद कर दिया गया है।योगी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि विकास और सुशासन के जरिए चौथी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि उनके पास ना देश मे और ना ही प्रदेश में कोई बड़ा नेता है।कांग्रेस ने टिकट और सी डी कांड के जरिए अपने जमीर को बेच दिया है।देश मे महिलाओं को सम्मान के साथ बढ़ने के लिए केंद्र सरकार ने प्रेरित किया है।छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की विस्तृत काया कांग्रेस ने दिया था।खाद्य, पेट्रोल सहित सिलेंडर के बढ़ते कीमतों को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता से जुड़े वस्तुओं की कीमत पर नियंत्रण करने का काम किया है।