बिलासपुर । आज मननीय कैबिनेट मंत्री जय सिंह अग्रवाल के नगर आगमन पर युवा कांग्रेस के गौतम लांबा गोपाल दुबे के नेतृत्व मे भव्य स्वागत किया गया ।
इसके बाद गौतम लांबा के घर जाकर मंत्री अग्रवाल ने स्वल्पहार किया , जिसमे मुख्य रुप से जावेद मेमन,बद्री यादव, मनीष गुप्ता,गोपल दुबे,अभिषेक पान्डे, रोहन अग्रवाल,संजोग अग्रवाल,गोलू पान्डेय,आकाश दुबे, फ्रांसिस भाई,उत्कर्ष दुबे,प्रतीक अग्रवाल यशराज गुप्ता,रमजान गौरी,सूरज दिक्षित,किशन साहू,कुलदीप सोनी तथा साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कैबिनेट मंत्री जय सिंह अग्रवाल के नगर आगमन पर हुआ उनका भव्य स्वागत
