कोरबा : इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है और सबसे बड़ा दिक्कत लॉकडाउन पर काबू रखने का कार्य है जिसमें सबसे बड़ा योगदान पुलिस का रहा है। लोग की सेवा लिए पुलिस, डॉक्टर एवं जनसेवक हमेशा तत्पर रहते हैं। वही बालाजी सेल एंड सर्विस कारपोरेशन द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय को 600 पानी बोतल सीलबंद प्रदान किए ही साथ ही सभी थानों में 10 पेटी पानी 1 दिन के अंतर पर स्वयं ही अपने साधन वाहन के साथ भेजने का जिम्मा लिए जैसे कि अभी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी का करोना महामारी में उनका मनोबल बढ़ाते हुए देश को विषमता पर स्थित की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का सराहनीय कार्य जिस प्रकार पुलिस बल द्वारा किया जा रहा है वह उत्कृष्ट विशेष योगदान रहा। इन सब को देखते हुए बालाजी सेल्स एंड सर्विस कारपोरेशन द्वारा सराहनीय योग्य कार्य किया गया।
Related posts
-
बिलासपुर के सेंट्रल प्वाइंट होटल में बिलासपुर चेतना और विकास कार्यक्रम का आयोजन, शामिल हुई शहर की बड़ी हस्तियां
बिलासपुर के सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल होटल में बालाजी फाउंडेशन द्वारा चेतना बिलासपुर और विकास कार्यक्रम का... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह का आयोजन शुरू, शामिल होंगी बिलासपुर की बड़ी हस्तियां
होटल सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल में चेतना और विकास समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह 5 को, देखिए यह होगा कार्यक्रम
बिलासपुर.बालाजी फाउंडेशन द्वारा 5 जनवरी को चेतना: बिलासपुर और विकास पर व्याख्यान और सम्मान समारोह का...