भाजपा की ‘नकारात्मक राजनीति’ का जवाब है यह जीत -सोनिया गाँधी

नई दिल्ली -छत्तीसगढ़ ,राजस्थान और मध्यप्रदेश मे भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस पार्टी की शीर्ष नेता और राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए आज कहा कि यह जीत भाजपा की ‘नकारात्मक राजनीति’ पर मिली है. सोनिया गांधी की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब कांग्रेस इन तीनों हिंदी भाषी प्रदेशों में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के बाद सरकार बनाने जा रही है.

सोनिया गांधी से राहुल गांधी ने मंगलवार को चुनाव परिणामों पर कहा था कि यह भाजपा के अहंकार पर कांग्रेस की जीत है. गौरतलब है कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में से 114 सीटें मिली हैं. यहां उसने 121 विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. पार्टी राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है.छत्तीसगढ़ मे 68 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल किया है.

Related posts

Leave a Comment