होमियोपैथी के जनक व अविष्कारक डॉ सैमुएल हैनीमैन का 268 वी जन्मदिवस, होम्योपैथी दिवस पर संघ द्वारा मनाया गया

आज 10 अप्रेल को होम्योपैथी के जनक व अविष्कारक डॉ सैमुएल हैनीमैन जी का 268 वी जन्मदिवस, one health one familly की थीम पर मा. विधायक, शैलेष पांडेय मुख्यातिथ्य में, बिलासपुर होम्योपैथी चिकित्सा संघ ने मनाया
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व होम्योपैथी दिवस पर संघ द्वारा
कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि विधायक
बिलासपुर शैलेश पांडेय, विशिष्ट अतिथि जेके कॉलेज श्री के ख़ान श्री शैलेश पांडेय, विशिष्ट अतिथि जेके कॉलेज से श्री खान सर, संघ के संरक्षक डॉ श्री अजित मिश्रा जी व अद्यक्षता डॉ श्रीमती जे नूतन गुप्ता जी रही । मुख्य अतिथि के आगमन पर सर्वप्रथम उनका इंटर्नी छात्रों द्वारा तिलक व बैज के माध्यम से स्वागत किया गया ततपश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती व डॉ हैनीमैन के चित्र पर पुष्पांजलि व दिप जलाकर किया गया । मंचस्थ अतिथियों में सर्वप्रथम विधायक का स्वागत, संघ की अध्यक्षा डॉ जे. नूतन गुप्ता ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया । अध्यक्षीय उद्बोधन से कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ, जिसमे उन्होंने संघ के निर्माण उसके मूल उद्देश्य, संघ द्वारा कोरोना काल मे किये गए विभिन्न निःशुल्क जन सेवा कार्यों, होम्योपैथी चिकित्सकों के सामने आने वाली नर्सिंग होम से सम्बंधित समस्यायों व आगमी कार्ययोजना से सम्बंधित सारगर्भित बात रखी । उसके उपरांत संघ के सचिव डॉ नवनीत कौशिक ने, होम्योपैथी के सतत विकासपूरक कार्यो को इंगित किया साथ ही शासन के समक्ष, छःग के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेशबघेल जी व स्वास्थ्यमंत्री टी एस सिंहदेव जी को देने 6 बिंदु के ज्ञापन, जिसमे प्रमुखता से 1. बिलासपुर में छःग का सर्वप्रथम शासकीय स्नातक/स्नातकोत्तर चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना, 2. psc में होम्योपैथी चिकित्सकों की नियमित भर्ती व उनके अनुपात प्रतिशत में वृद्धि, 3. Cho में bhms अहर्ता को शामिल किया जाना, 4. मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य व मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना में bhms अहर्त्ता की भर्ती, 5 नगरीय निकाय क्षेत्रों में नए होम्योपैथी शासकीय औषधालयों की स्थापना 6. होम्योपैथी क्लीनक में प्रदूषण के रूप लिए जाने वाले यूजर चार्ज को मुक्त करना ।
साथ ही नगर विधयाक से व्यक्तिगत संघ के उद्देष्यों व हम्योपैथी को जन जन तक पहुचने व कार्यो को निष्पादित हेतु होम्योपैथी भवन के मांग को रखा कर, विधयाक ने सर्वप्रथम सभी उपस्थित चिकित्सकों को विश्वहोम्योपैथी दिवस की बधाई दी साथ ही चिकित्स निरंतर सेवा भाव
से कार्य करने पर विस्तृत चर्चा की। संघ के मांगों को लेकर विधायक जी ने मा. मुख्यमंत्री जी के समक्ष बिलासपुर में आगामी प्रस्तावित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रमुखता से रखने की बात कही, साथ ही होम्योपैथी भवन कि मांग पर मा. कलेक्टर महोदय, बिलासपुर जी के समक्ष संघ द्वारा भूमि आबंटन हेतु ज्ञापन व बात रखने संघ को सुझाव व महत्वपुर्ण बिन्दुओं से अवगत करवाया गया, साथ ही निरंतर मिलकर होम्योपैथी के क्षेत्र में कार्य करने की बात कही उक्त पश्चात विधयक व मंचस्थ अतिथियों के हाथों सभी उत्क्रष्ट होम्योपैथी चिकित्सकों का शाल, श्रीफल व मोमेंटो देकर निरन्तर सेवा भाव हेतु सम्मान किया गया । मा विधायक जी का संघ के आमंत्रण पर कार्यक्रम में सहज सहभागिता व होम्योपैथी के प्रति उनके उत्कृष्ठ विचार व सतत सहयोग हेतु संघ की अध्यक्षा डॉ श्रीमती जे. नूतन गुप्ता व सचिव डॉ नवनीत कौशिक के द्वारा शाल, श्रीफल व मेमेंटों भेंट करडॉ नवनीत कौशिक के द्वारा शाल, श्रीफल व मेमेंटों भेंट कर किया गया ।
कार्यक्रम के अंत मे सभी उपस्थित होम्योपैथी चिकित्सकों व इंट्री छात्रों द्वारा होम्योपैथी के जनक डॉ हैनीमैन जो धन्यावद हेतु केक काटा गया साथ ही संघ के माध्यम से सभी के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गयी नवनीत कौशिक के द्वारा आभार प्रदर्शन व उपस्थि होम्योपैथी चिकित्सकों को पुन: हैनीमैन ओथ (होम्योपैथी प्रतिज्ञा) का वचन
कार्यक्रम का संचालन युवा होम्योपैथी चिकित्सक डॉ.
अंशुमान जैन, डॉ श्रीमती नमिता रावत, डॉ राहुल पारीक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे संघ के सचिव डॉ.
किया गया ।

Related posts

Leave a Comment