सक्रिय सामाजिक संगठन नागरिक सुरक्षा मंच बिलासपुर द्वारा अमित तिवारी के नेतृत्व में ज्ञापन सौप कर बीते दिनों घटी घटना सर्व: निशा सिंह के मृत्यु के विषय मे सी,इ,ओ अपोलो को ज्ञापन सोप कर प्रकरण में उच्चस्तरी जांच व जांच चलते तक डॉक्टर को ससपेंड करने की मांग रखी गयी। जिस पर सी,ई,ओ द्वारा बताया गया कि मामले में सी, एम,एच्,ओ की अध्यक्षता में जांच कमिटी गठित की जा चुकी है व दूसरी मांग जांच चलते तक डॉक्टर को ससपेंड करने के विषय मे सी,ई,ओ ने अपना समर्थन देते हुए सी,एम,एच्,ओ हेल्थ बिलासपुर व प्रमुख प्रबंधक चेन्नई को पत्र लिख कर जांच चलते तक डॉक्टर को ससपेंड करने अनुसंशा करते हुए अनुमति मांगी व प्रतिनिधि मण्डल को पूर्ण रूप से आस्वस्त किया की जवाब आते ही डॉक्टर को ससपेंड किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ,खेल संग अध्यक्ष श्री राजा अवस्थी,NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आदिल खैरानी मयंक सिंह गौतम, विकास सिंह ठाकुर, सिद्धार्थ तिवारी, विक्की यादव, हर्ष ताम्रकार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे
Related posts
-
बिलासपुर के सेंट्रल प्वाइंट होटल में बिलासपुर चेतना और विकास कार्यक्रम का आयोजन, शामिल हुई शहर की बड़ी हस्तियां
बिलासपुर के सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल होटल में बालाजी फाउंडेशन द्वारा चेतना बिलासपुर और विकास कार्यक्रम का... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह का आयोजन शुरू, शामिल होंगी बिलासपुर की बड़ी हस्तियां
होटल सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल में चेतना और विकास समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह 5 को, देखिए यह होगा कार्यक्रम
बिलासपुर.बालाजी फाउंडेशन द्वारा 5 जनवरी को चेतना: बिलासपुर और विकास पर व्याख्यान और सम्मान समारोह का...