भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ बिलासपुर ( छ . ग ) के द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आज दिनांक 5/7/21 को पाटलिपुत्र नगर बिलासपुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर डॉक्टर धर्मेंद्र दास
प्रदेश सदस्य
(भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़)
ने कहा कि ऑक्सीजन हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है ये करोना आपदा के समय समझ आया और यह सिर्फ वृक्षों से ही मिल सकता है, अतः हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिए और उनका संरक्षण भी करना है, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक माननीय श्री रजनीश सिंह जी , राजेश अवस्थी
प्रदेश संयोजक (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ) के मर्गदर्शन से और विभन्न मोर्चा प्रकोष्ठ से राकेश तिवारी(प्रदेस कार्यकारिणी किसान मोर्चा),ऋषि केशरी(प.क. समिति अनु.मोर्चा), वरिष्ठ पार्षद उमेश चंद्र कुमार , व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय मुरारका , रिंकू मित्र,जयेश तिवारी , बँटी शर्मा , मंगल सिंह,शशिकांत मिश्रा ,फैज़ान खान,अनमोल झा,दिनेश घोरे, अमित झा,राजेश पटेल,सुरेश वर्मा, विनोद श्रीवास्तव उपस्थित थे।विधायक युवा हृदय सम्राट माननीय श्री रजनीश सिंह जी का भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ की तरफ़ से विशेष आभार 🙏 भाजपा मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के कई पदाधिकारी शामिल हुए सभी सदस्यों का आभार 🙏