बिलासपुर -सरकंडा थानांतर्गत रपटा चौक चांटीडीह स्थित मोटवानी काम्प्लेक्स में दबिश देकर पुलिस ने 6 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा । जुआरियों से 3 हजार रुपए व ताश जब्त किया गया है।
सरकंडा पुलिस के अनुसार मुखबिर से सुचना मिली की रपटा चौक स्थित मोटवानी काम्प्लेक्स में जुआ खेला जा रहा है। सुचना मिलने पर हमारें द्वारा स्टाफ और थाने के अन्य कर्मचारियों व पुलिस के साथ जाकर मोटवानी काम्प्लेक्स की घेराबंदी कर दी गई ,जहां पुलिस को देखकर कुछ लोग भाग गए ।
मौके से पुलिस ने पप्पू साहू,दीपक श्रीवास,और राहुल वाधवानी को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ लिया । जुआरियों से पुलिस ने 3 हजार रूपए व 52 ताश के पत्ती जब्त किया गया है । जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है । बाद में सक्षम जमानतदार पेश करने पर उन लोगों को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया ।