मानवता के प्रति समर्पण को बनाया जीवन का लक्ष्य, 200 लाशों का विधि विधान से किया दाह संस्कार, जानिए बिलासपुर के रिंकू मित्रा के बारे में

मानवता के प्रति समर्पण हिंदू धर्म का दर्शन है. इस दर्शन की मिसाल पेश कर है है, बिलासपुर के रिंकू मित्रा. रिंकू ने पिछले 25 सालों से बिलासपुर में अनगिनत लावारिश लाशों को कंधा दिया, उनका विधि विधान से दाह संस्कार किया.कोरोना काल के समय जब बेटा बाप को कंधा देने को तैय्यार नही था तब रिंकू भईया ने अपने कर्मपथ के साथ सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी की नई मिशाल पेश की.इन्होंने कम से कम 200 लाशों का विधि विधान से दाह संस्कार किया.उन्होंने मानवता की मिशाल पेश की और अब वे समाज कल्याण को जीवन का लक्ष्य बना लगातार काम कर रहे है

Related posts

Leave a Comment