किम्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बिलासपुर के मध्य अग्रसेन चौक के पास 180 बिस्तर का सर्व सुविधा युक्त सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल है| यहाँ के डायरेक्टर डॉ रवि शेखर स्वयं एक न्यूरो सर्जन हैं जिसके कारण हर मरीज़ का दर्द स्वयं समझते हैं| यहाँ कई स्पेशलिटी के डॉक्टर अपनी सेवा दे रहे हैं | किम्स हॉस्पिटल हर तरह की आधुनिक तकनीक से लैस अपने मरीजों के हित हेतु समर्पित हैं | यहाँ न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी,आर्थोपेडिक्स,नेफ्रोलॉजी,प्रसूति और स्त्री रोग, बाल एवं शिशु रोग,मूत्रविज्ञान,ओरल एवं मैक्सिलोफैशल सर्जरी, ई.एन.टी,नेत्र विज्ञान,ऑन्कोलॉजी अवं अन्य सुविधाओं के साथ 24X7 रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, कैथलैब,एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध है | इसके साथ ही यहाँ का स्टाफ हर आपातकालीन स्तिथि के लिए प्रशिक्षित हैं| यहाँ हर तरह के ऑपरेशन/प्रोसीजर्स को कुशल डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की टीम के द्वारा सफलता पूर्वक किया जाता है| डॉ. रवि शेखर ने बताया की किम्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 24 घंटे सातों दिन अपने मरीज़ों की सेवा हेतु तत्पर है, हम कोरोना काल में और उसके बाद भी बिना रुके बिना थके बिलासपुर और आस-पास की जनता को हर चिकित्सा समस्या से उबारने हेतु तत्पर है|
Related posts
-
बिलासपुर के सेंट्रल प्वाइंट होटल में बिलासपुर चेतना और विकास कार्यक्रम का आयोजन, शामिल हुई शहर की बड़ी हस्तियां
बिलासपुर के सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल होटल में बालाजी फाउंडेशन द्वारा चेतना बिलासपुर और विकास कार्यक्रम का... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह का आयोजन शुरू, शामिल होंगी बिलासपुर की बड़ी हस्तियां
होटल सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल में चेतना और विकास समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह 5 को, देखिए यह होगा कार्यक्रम
बिलासपुर.बालाजी फाउंडेशन द्वारा 5 जनवरी को चेतना: बिलासपुर और विकास पर व्याख्यान और सम्मान समारोह का...