अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर किसी भी BS4 हीरो स्कूटर की खरीद पर *12500/- की नकद छूट *तथा 8000/- रू तक बचत BS6 मॉडल के क़ीमतों में अंतर का है | यह ऑफर केवल महिला ग्राहकों के लिए ही दिनांक 08 से 09 मार्च 2020 तक मान्य है |
हीरो अपने महिला ग्राहक को ध्यान देते हुए ये विशेष ऑफ़र लेकर आया है जिससे महिला सशक्तीकरण के सामाजिक दायित्व का निर्वहन हो सके और अपना योगदान दे सके उसी दिशा में उठाया गया ये एक क़दम है ।
आप सभी को ज्ञात होगा कि 01 अप्रैल से संपूर्ण भारत में केवल BS6 के वाहन ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे एवं BS6 वाहनों के मूल्य BS4 वाहनों के तुलना में लगभग 8000/- तक अधिक होंगे | इस तरह आपके पास 20000/- से भी ज़्यादा बचाने का सुनहरा मौका है, अतः आज ही हीरो के स्थानीय डीलरशिप पर आयें और इस सुनहरे मौक़े का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें
हीरो मोटर्स अपने ग्राहकों के समय समय पर आफ़र लाता रहा है पर महिलाओं के लिए इस तरह के पहली बार लाया है आफ़र का लाभ लेने के यह बेहतर मौक़ा है गैलिक्सी मोटर्स बेहतर सुविधा और सेवा प्रदान करने के जाना पहचाना जाता है गैलिक्सी मोटर्स बिलासपुर वासियो के विस्वास पे खरा उतरता आया है जिसके कारण ही लगभग एक लाख पचास हज़ार से भी अधिक ग्राहकों को प्रतीक है
गैलिक्सी मोटर्स (हीरो शोरूम)
महाराणा प्रताप चौक बिलासपुर
गैलिक्सी मोटर्स ,हीरो मोटोकोर्प अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लाया सभी BS4 स्कूटर पर 20000/- रू का दो दिवसीय 8 एवं 9 मार्च महाबचत ऑफ़र
