बिलासपुर । गैलेक्सी मोटर्स में अधिकृत डीलर हीरो मोटोकॉर्प के द्वारा निश्चित उपहार योजना शुभारंभ ऑफर चल रहा है । इस ऑफर का लाभ ग्राहकों को 31 मई तक दिया जाएगा ।
इस ऑफर योजना के तहत हर हीरो के मोटरसाइकिल या स्कूटर के खरीद पर 10 ग्राम सोने का सिक्का या एक ग्राम सोने का सिक्का या हीरो का हेलमेट उपहार स्वरूप दिया जा रहा है । अभी तक 20 ग्राहकों को सोने के सिक्के का लाभ मिल चुका है । तथा 70 ग्राहकों को हेलमेट मिल चुका है ।
इस लुभावने ऑफर से हीरो कंपनी की गाड़ियों के लिए ग्राहकों का रुझान बहुत बढ़ा है ।
गैलेक्सी मोटर्स के डायरेक्टर ने बताया कि अभी ग्राहकों का रुझान Super Splendor,Glamour fi, Passion X Pro, एवं Destiny स्कूटर इन गाड़ियों की मांग ग्राहक ज्यादा कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि शुभारंभ ऑफर के अलावा 2000 रूपया की ड्रम ऑफर तथा हीरो फाइनेंस 2019 रुपया के डाउन पेमेंट पर गाड़ी उपलब्ध करा रही है ।