आज दिनांक को स्वास्थ्य मंत्री के प्रवास पर मसीह समाज ने सयुक्त रूप से मुलाकात करते हुए,पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत करते हुए,12 जनवरी को होने वाले विशेष सभा के लिए आमंत्रित किया व मसीह धर्म गुरु श्री पाल दिनाकरन के कार्यक्रम को लेकर वृस्तित चर्चा की,व दोनो कार्यक्रम में सहभगिता के लिए निवेदन किया,जिसे माननीय मंत्री महोदय स्वीकार करते हुए,कार्यक्रम में समलित होने की बात कही,साथ ही उक्त कार्यक्रम में नगर विधायक व नगर के नवनिर्वाचित महापौर रामशरण यादव जी को भी पुष्प गुच्छ के साथ बधाई संदेश देते हुए ,होने वाले धार्मिक आयोजन में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया,नगर विधायक नवनिर्वाचित महापौर द्वारा कार्यक्रम के लिए पूर्ण सहयोग का आस्वासन भी दिया,स्थानीय विश्रामगृह छत्तीसगढ़ भवन में ये मुलाकात करते हुए,समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने माननीय मंत्री स्वास्थ ,श्री टी,एस, सिंहदेव जी,नगर विधायक श्री शैलेश पांडेय व नवनिर्वाचित महापौर श्री रामशरण यादव से मुलाकात को सुखद व सफल बताते हुए,होने वाले आयोजन के प्रमुख अतिथि की बात कही है-
विदित हो कि मसीह समाज के युवा साथी रितेश निखारे, मेड्डी,,श्री सिंहदेव के बेहद करीबी व वर्षो से जुड़े मजबूत कार्यकर्ता के रूप में साथ चले आ रहे है. आज हुए सौजन्य भेंट में मसीह समाज के मुख्य पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.