वार्ड वसियों ने दिया भरपूर समर्थन…कहा अमित हमारे सुख दुख के साथी और स्थानीय है जिससे हमारे लिए वार्ड में विकाश कार्य अधिक होगा । वार्ड के बुजुर्ग और महिलाओं जनता से आशीर्वाद माँग रहे है अमित लगातार वार्ड में जनसेवा तथा जनहित की भावना से वे सदैव वार्ड की हर समस्या को निरंतर सुलझाने का प्रयास करते रहते है लोगो की हर समस्या के साथ-साथ मदद के लिए हर पल तत्पर रहते है, उनकी छवि और लोकप्रियता की है इस दौरान सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्तिथ थे माताओं और बुजुर्गो से पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे है।
