तमिलनाडु और पुड्‌डुचेरी में आज दस्तक देगा चक्रवाती तूफान ‘गज’

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘गज’ (हाथी का संस्कृत नाम) तमिलनाडु और पुड्‌डुचेरी के तटीय इलाकों में आज दस्‍तक दे सकता है. इसके कारण तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने से भू-स्खलन होने की आशंका भी जताई जा रही है. ‘गज’ एक महीने के भीतर भारत के तटीय इलाकों से टकराने वाला दूसरा तूफान है. इससे पहले 11 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान तितली ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में तबाही मचाई थी. इसमें करीब 70 लोगों की मौत हो गई थी.

मौसम विभाग ने बताया कि ‘गज’ तूफान गुरुवार शाम तक पंबन और कुड्डलूर पर दस्तक देगा. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. इसके कारण तंजौर, तिरुवरुर, पुडुकोट्टई, नागपट्टिनम, कुड्डलूर और रामनाथपुरम जिलों में सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. पुडुचेरी और कराईकल में भी सभी स्कूल बंद हैं. भारतीय नौसेना को अलर्ट किया गया है. नौसेना के मुताबिक दो जहाज- ‘रणवीर’ और ‘खंजर’, अतिरिक्त गोताखोर, डॉक्टर, रबर की नावें, हेलीकॉप्टर और राहत सामग्री आदि पूरी तरह तैयार है.

Related posts

Leave a Comment