सोनी समाज द्वारा मातृशक्ति को केरला स्टोरी दिखाई गई

सोनी समाज बिलासपुर द्वारा मातृशक्ति को केरला स्टोरी दिखाई गई

सोनी समाज बिलासपुर के द्वारा 16/05/23 शाम 4.30 का शो बुक कर पी.वी.आर. मेग्नेटो मॉल में द केरला स्टोरी मूवी दिखाने का आयोजन किया गया, जिसमे सोनी समाज की मातृशक्ति द्वारा द केरल्रा स्टोरी फिल्म देखी गई |
विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति जिला सह संयोजिका श्रीमती संतोष छेदीलाल सराफ एवं श्रीमती दीपक अंजू सोनी ने बताया कि फिल्‍म में किस प्रकार लव जिहाद के माध्यम से हमारी बहनों को बहला फुसला कर लव जिहाद का शिकार बनाया जाता है और लव जिहाद आतंकवाद का ही एक रूप है जो धीरे धीरे हमारे समाज की जड़ो को कमजोर करने में लगा है।
सोनी समाज की मातृशक्ति ने बताया इस फिल्म के माध्यम से समाज में व्याप्त बौद्धिक आतंकवाद, लव जिहाद, धर्मांतरण इत्यादि के प्रति जागरूकता आये , इसलिए हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए इस फिल्म के माध्यम से आने वाले समय में लव जिहाद की घटनाओं में कमी आयेगे | सोनी समाज का आग्रह है कि सभी समाज के प्रमुख एवं सामाजिक सेवी संस्थायेँ आगे आकार इस फिल्‍म का प्रचार करें एवं हर बहन को यह फिल्म दिखाए |

ज्ञात हो की 5 मई को फिल्म रिलीज हुई थी केरला स्टोरी को आशा से कई गुना बेहतर बॉक्स ऑफिस प्रतिसाद मिल रहा है और बड़ी संख्या में युवतियाँ इस फिल्म को देखने के लिए जा रही हैं। बिलासपुर में वर्तमान में फिल्म हाउसफुल जा रही है , और कई समाज के द्वारा बल्क में भी इस फिल्म बुकिंग की जा रही हैं बड़ी संख्या में जो बहने फिल्म देखने से वंचित रह गई हैं, आगे फिर से ऐसा शो आयोजित करने की मंशा सोनी समाज द्वारा जताई गई है।

Related posts

Leave a Comment