शोक संदेशश्री प्रभुदयाल खंडेलवाल (होटल दीप, लिंक रोड) उम्र 73 वर्ष का देहावसान हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 4 दिसम्बर रविवार, सुबह 11बजे, उनके निवास नार्थ एवेन्यू उसलापुर रोड,बिलासपुर से प्रारंभ होकर मुक्ति धाम सरकंडा जाएगी। वे दीपक खंडेलवाल(दीपू) के पिता एवं श्री राजेन्द्र प्रसाद व श्री हनुमान प्रसाद खंडेलवाल (बुढ़ार) के भाई थे।ॐ शांति🙏🏻💐🙏🏻